Breaking

WELCOME TO MY BLOG SUBSCRIBE MY CHANNEL."Beats Dance Insitute"

Friday, August 11, 2023

August 11, 2023

What is a Bollywood dance, how is it done, why is it counted, and why is it important in Bollywood dance.

नमस्ते दोस्तों

बीट्स डांस इंस्टिट्यूट ब्लॉग पेज पे आपका स्वागत है जैसा कि हमने पिछले ब्लॉग में पढ़ा और देखा था कि बेसिक डांस  नॉलेज ओर हैंड्स पॉस्चर के नाम और वे कितने प्रकार के होते है डांस क्या, कब,कैसे, कितने लोग ओर डांस की शैलीया उसके बारे में अपने पिछले ब्लॉग में पढ़ा ।

दोस्तो आज डांस के बारे में विस्तार से पढेंगे । आज इस ब्लॉग में डांस की शैलीया ( स्टाइल्स ) के बारे में पढेंगे ।
आज हम बॉलीवुड डांस के बारे में विस्तार से पढेंगे ।

बॉलीवुड डांस निम्न बिन्दुओ द्वारा प्रकट किए जा सकता है ।
                                Topics   
1. बॉलीवुड डांस क्या होता है इसका इतिहास क्या है? 
2. बॉलीवुड डांस कैसे किया जाता है ?
3.बॉलीवुड डांस का काउंट  कितना ओर क्यों किया जाता है ? 
4. बॉलीवुड डांस में एक्सप्रेशन का महत्व । 

     चलिए शुरू करते है ......

बॉलीवुड डांस का इतिहास
बॉलीवुड शब्द मुम्बई से आया ह  यह हिंदी संकृति कला ओर सिनेमा आदि को प्रकट करता है  ।
भारतीय सिनेमा की शुरुआत में, सभी डांस कोरियोग्राफ़ी भारतीय शास्त्रीय नृत्य या भारतीय लोक नृत्य पर आधारित थीं। तथा उनपर ही डांस किया जाता था । धीरे - धीरे डांस का महत्व अधिक होने लगा । प्रचीन काल से ही डांस किया जा रहा है ,ओर भारतीय संस्कृति के द्वारा डांस की  बहुत सी शैली विद्यमान है
 अधिकांश लोकप्रिय क्लासिकल डांस फॉर्म कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी कथकली, कुचिपुड़ी, मणिपुरी, मोहिनीअट्टम,
आदि । थे
भारतीय संस्कृति के द्वारा हमें  बहुत से लोक नृत्य भी प्राप्त हुए । उनमें गरबा,बिहू , भांगड़ा, राजस्थानी फोक डांस आदि ।
बॉलीवुड फिल्मों की शुरुआत से लेकर आज तक की नृत्य शैली की बहुत ही अधिक आधुनिक हो गयी।
बॉलीवुड डांस को आमतौर पर एक फिल्मी डांस  कहा जाता है

जिसे हम बॉलीवुड हिंदी फिल्मों में आसानी से देख सकते हैं।


2. बॉलीवुड डांस कैसे किया जाता है 
बॉलीवुड डांस आपके शरीर और पैरों के सुंदर आंदोलनों की एक विशेष श्रृंखला है, जो आप आमतौर पर संगीत के समय में करते हैं।इस डांस में शरीर का पूरा योगदान होता है इसमें हाथ , पैरों ओर क़मर का योगदान अधिक होता है

3.बॉलीवुड डांस का काउंट कितना होता है ओर क्यों किया जाता है
बॉलीवुड डांस में हम डांस को अच्छे से करे इसके लिए हम काउंट का प्रयोग करते है ये काउंट 1 से लेकर 8 तक होता है ,इसको हम 01 से लेकर 08 तक भी के रूप मे भी कर सकते है ।
बॉलीवुड डांस में काउंट का बहुत अधिक  महत्व है डांस मैं काउंट करने से हम आसानी से डांस सखि सकते है, काउंट करने से हम को बीट ओर म्यूजिक को समझने में सहायता प्राप्त होती है ।


4.  बॉलीवुड डांस में एक्सप्रेशन का महत्व
बॉलीवुड डांस में एक्सप्रेशन का अत्यधिक महत्व माना जाता है , जैसा कि बॉलीवुड डांस मुंबई से आया अर्थात फ़िल्म जगत जहाँ पर डांस से पहले एक्सप्रेशन पे काम किया जाता है ,बॉलीवुड डांस में फेस एक्सप्रेशन बॉडी लुग्वेज, सुंदरता, आदि को डांस के माध्यम से दिखाया जाता है ,।

आशा है , आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा होगा,  हमारी जानकारी आपको कैसी लगी । कृपा करके कमेंट में बताए ।

आपका अपना कपिल शर्मा 

।। जय हिंद  जय भारत ।।

Saturday, July 22, 2023

July 22, 2023

चिंता और चिन्तन - जीने के दो रास्ते | जय श्री राम |

*चिंता और चिन्तन*

           मनुष्य जीवन जीने के दो ही रास्ते हैं चिन्ता और चिन्तन। यहाँ पर कुछ लोग चिन्ता में जीते हैं और कुछ चिन्तन में जीते है। चिन्ता में हजारों लोग जीते हैं और चिन्तन में दो-चार लोग ही जी पाते हैं। चिन्ता स्वयं में एक मुसीबत है और चिन्तन उसका समाधान है। 

         आसान से भी आसान कार्य को चिन्ता मुश्किल बना देती है और मुश्किल से मुश्किल कार्य को चिन्तन बड़ा आसान बना देता है। जीवन में हमें इसलिए पराजय नहीं मिलती है कि कार्य बहुत बड़ा था अपितु हम इसलिए परास्त हो जाते हैं कि हमारे प्रयास बहुत छोटे थे। हमारी सोच जितनी छोटी होगी हमारी चिन्ता उतनी ही बड़ी और हमारी सोच जितनी बड़ी होगी, हमारे कार्य करने का स्तर भी उतना ही श्रेष्ठ होगा।

             किसी भी समस्या के आ जाने पर उसके समाधान के लिए विवेकपूर्ण निर्णय ही चिन्तन है। चिन्तनशील व्यक्ति के लिए कोई न कोई मार्ग अवश्य मिल भी जाता है। उसके पास विवेक है और वह समस्या के आगे से हटता नहीं अपितु डटता है। समस्या का डटकर मुकाबला करना आधी सफलता प्राप्त कर लेना हैं। 

Monday, March 6, 2023

March 06, 2023

होली की हार्दिक शुभकामनाएं | होली संदेश | रंगों की होली । Beats dance institute । राधे - राधे ❤️ जय श्री कृष्णा ।


जय श्री कृष्णा 
जिन्दगी तस्वीर भी है और तकदीर भी! फर्क तो रंगों का है! मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और अनजाने रंगों से बने तो तकदीर । 


आपको एवं आपके परिवार को होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं