What is a Bollywood dance, how is it done, why is it counted, and why is it important in Bollywood dance.
बीट्स डांस इंस्टिट्यूट ब्लॉग पेज पे आपका स्वागत है जैसा कि हमने पिछले ब्लॉग में पढ़ा और देखा था कि बेसिक डांस नॉलेज ओर हैंड्स पॉस्चर के नाम और वे कितने प्रकार के होते है डांस क्या, कब,कैसे, कितने लोग ओर डांस की शैलीया उसके बारे में अपने पिछले ब्लॉग में पढ़ा ।
दोस्तो आज डांस के बारे में विस्तार से पढेंगे । आज इस ब्लॉग में डांस की शैलीया ( स्टाइल्स ) के बारे में पढेंगे ।
आज हम बॉलीवुड डांस के बारे में विस्तार से पढेंगे ।
बॉलीवुड डांस निम्न बिन्दुओ द्वारा प्रकट किए जा सकता है ।
Topics
1. बॉलीवुड डांस क्या होता है इसका इतिहास क्या है?
2. बॉलीवुड डांस कैसे किया जाता है ?
3.बॉलीवुड डांस का काउंट कितना ओर क्यों किया जाता है ?
4. बॉलीवुड डांस में एक्सप्रेशन का महत्व ।
चलिए शुरू करते है ......
1 बॉलीवुड डांस का इतिहास
बॉलीवुड शब्द मुम्बई से आया ह यह हिंदी संकृति कला ओर सिनेमा आदि को प्रकट करता है ।
भारतीय सिनेमा की शुरुआत में, सभी डांस कोरियोग्राफ़ी भारतीय शास्त्रीय नृत्य या भारतीय लोक नृत्य पर आधारित थीं। तथा उनपर ही डांस किया जाता था । धीरे - धीरे डांस का महत्व अधिक होने लगा । प्रचीन काल से ही डांस किया जा रहा है ,ओर भारतीय संस्कृति के द्वारा डांस की बहुत सी शैली विद्यमान है
अधिकांश लोकप्रिय क्लासिकल डांस फॉर्म कथक, भरतनाट्यम, ओडिसी कथकली, कुचिपुड़ी, मणिपुरी, मोहिनीअट्टम,
आदि । थे
भारतीय संस्कृति के द्वारा हमें बहुत से लोक नृत्य भी प्राप्त हुए । उनमें गरबा,बिहू , भांगड़ा, राजस्थानी फोक डांस आदि ।
बॉलीवुड फिल्मों की शुरुआत से लेकर आज तक की नृत्य शैली की बहुत ही अधिक आधुनिक हो गयी।
बॉलीवुड डांस को आमतौर पर एक फिल्मी डांस कहा जाता है
जिसे हम बॉलीवुड हिंदी फिल्मों में आसानी से देख सकते हैं।
2. बॉलीवुड डांस कैसे किया जाता है
बॉलीवुड डांस आपके शरीर और पैरों के सुंदर आंदोलनों की एक विशेष श्रृंखला है, जो आप आमतौर पर संगीत के समय में करते हैं।इस डांस में शरीर का पूरा योगदान होता है इसमें हाथ , पैरों ओर क़मर का योगदान अधिक होता है
3.बॉलीवुड डांस का काउंट कितना होता है ओर क्यों किया जाता है
बॉलीवुड डांस में हम डांस को अच्छे से करे इसके लिए हम काउंट का प्रयोग करते है ये काउंट 1 से लेकर 8 तक होता है ,इसको हम 01 से लेकर 08 तक भी के रूप मे भी कर सकते है ।
बॉलीवुड डांस में काउंट का बहुत अधिक महत्व है डांस मैं काउंट करने से हम आसानी से डांस सखि सकते है, काउंट करने से हम को बीट ओर म्यूजिक को समझने में सहायता प्राप्त होती है ।
4. बॉलीवुड डांस में एक्सप्रेशन का महत्व
बॉलीवुड डांस में एक्सप्रेशन का अत्यधिक महत्व माना जाता है , जैसा कि बॉलीवुड डांस मुंबई से आया अर्थात फ़िल्म जगत जहाँ पर डांस से पहले एक्सप्रेशन पे काम किया जाता है ,बॉलीवुड डांस में फेस एक्सप्रेशन बॉडी लुग्वेज, सुंदरता, आदि को डांस के माध्यम से दिखाया जाता है ,।
आशा है , आपको हमारा ब्लॉग अच्छा लगा होगा, हमारी जानकारी आपको कैसी लगी । कृपा करके कमेंट में बताए ।
आपका अपना कपिल शर्मा
।। जय हिंद जय भारत ।।