Breaking

WELCOME TO MY BLOG SUBSCRIBE MY CHANNEL."Beats Dance Insitute"

Wednesday, April 15, 2020

What is dance audition ? डांस ऑडिशन क्या होता है , इसको कौन लेता है ,इसमें एंट्री कैसे मिलती है ?

Hello Friends 
Beats Dance institute ब्लॉग पेज पे आपका स्वागत है ,इस ब्लॉग पेज पे आपको dance से सम्बंधित सभी प्रकार  की जानकारी प्राप्त होगी ।
में हु, कपिल शर्मा ओर आप पढ़ रहे है बीट्स डांस इंस्टिट्यूट पेज के ब्लॉग ,
 चलिये शुरू करते है ,
आज इस ब्लॉग में आपको एक डांस ऑडिशन को क्लियर करने के बारे में बताउगा ।
इंडिया में ओर पूरे वर्ल्ड में कई डांस रियल्टी शोज़ होते रहते है ,उनके लिए कई बार ऑडिशन लिए जाते है जो ऑडिशन क्लियर करता है ,उसको शो में एंट्री दी जाती है , जब जाकर वो tv पर दिखते है क्या आपको पता है TV पर कैसे आते है , अगर नही तो ये ब्लॉग आपके लिए ही है ,
हम आज इंडिया के डांस रियलिटी शोज के बारे में बात करेंगे ।
इंडिया में बहुत से फैमस शोज है जैसे dance india dance , Dance + , just Dance, Dance Deewane, Super Dancer, dance india डांस लिटिल ,डांस के सुपर स्टार
ओर हाल ही में न्यू शो indias Best Dancer etc.. दोस्तों लिस्ट बहुत बड़ी है पर ,में ने आपके लिए कुछ शो के नाम ऊपर दिए है ,
में आपको कुछ प्रश्नों के द्वारा इस टॉपिक को समझाऊँगा जिस से आपको आसानी हो सकते , अगर आप इस पेज पे पहली बार आये है तो हमे Follow  करे । जिस से आपको हमारे ब्लॉग का नोटिफिकेशन मिल सकते ।
चलिये शुरू करते है ।

 डांस ऑडिशन क्या होता है इसको कौन लेता है,,इसमे एंट्री कैसे मिलती है ,

डांस ऑडिशन वह होता है जो एक डांसर  अपनी डांस कला को प्रदर्शित करने के लिए प्रकट करता है , सरल भाषा में किसी व्यक्ति के सामने अपनी कला को दिखाना ही डांस ऑडिशन कहलाता है ,  यह एक प्रकार की परीक्षा होती है

डांस ऑडिशन में एंट्री मिलना आसान है पर इसके लिए आपको कुछ आवश्यक चीज़ों की जरूरत पड़ती है ,

i. डांस ऑडिशन में एंट्री लेने के लिए आपके पास दो पासपोर्ट साइज की फोटोज होनी चाइये।
ii . Valid ID Card होना चाइए।
iii age prof होना चाहिए
अपने सांग की CD या pen drive जिसमें आपका सांग होना चाइए ।
iv जो age में कम होते है ,जैसे छोटे बच्चे उनके साथ उनके माता या पिता का होना आवश्यक माना जाता है ,। आदि अलग अलग शोज की अपनी अपनी  term's & Condition होती है,
डांस ऑडिशन को लेने के लिए आपके सामने जज होते उनके सामने आपको परफॉर्म करना पड़ता है ये जज कभी कभी एक या उससे अधिक भी हो सकते है , ये एक प्रकार की परीक्षा होती है जिसमें एक एक या उस से अधिक जज होते है वे  डांस ऑडिशन लेते है , तथा वही आपका रिजल्ट देते है , सब पहले एक  एक कर के 10 डांसर ऑडिशन रूम में जाकर ऑडिशन देते है , फिर जजों के द्वारा रिजल्ट दिया जाता है , उसके बाद 10 में से एक या उस से अधिक भी सेलेक्ट हो सकते है ,
ये सिलेक्शन 3 राउंड्स में होता है ( या कुछ शोज या राउंड दो भी कर देती है ),

 जो ये तीनो round के बाद पार्टिसिपेट करने वाले डांसर को प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा एक सेलेक्शन लेटर दिया जाता है अगले राउंड के लिए ये राउंड मेगा राउंड कहलाता है इसको TV राउंड भी बोलते है ,
आपको हमारी जानकारी कैसी लगी । प्ल्ज़ कमेंट्स बॉक्स मैं बताये ।
जय हिंद जय भारत ।
Keep Dancing
Stay Home Stay Safe




No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comment Box.