Breaking

WELCOME TO MY BLOG SUBSCRIBE MY CHANNEL."Beats Dance Insitute"

Monday, February 22, 2021

February 22, 2021

Hindi Poetry :- Aahsaas किसी की कमी का एहसास | हिंदी कविता | Kapil Sharma | Miss You | Beats Dance institute

 नमस्कार दोस्तों 


 में कपिल शर्मा आप सभी का स्वागत करता हु । हमारे ब्लॉग पेज पर आज मैं आपके लिए लेकर आया हु न्यू पोएट्री ..तेरी कमी का एहसास है । 

❤️❤️❤️❤️❤️



तेरा असर लबों पे ऐसा लगा, की हम सब भूल गए तुम चले क्या गए । मेरे  ज़ख्म खुले रहे गए । 

अब आलम ये है इस दिल को तेरी कमी का एहसास आज भी है । आज भी है । 


चलिए शुरू करते है ....


तेरी कमी का एहसास ❤️





उठता हु जब सुबह आंखों मैं एक झलक तेरी है हा तू नही तेरी कमी का एहसास  है ।❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

वो भी क्या दिन थे जब सुबह की गुड मॉर्निंग तेरे मश्ग से होती ओर आज आलम ये है फ़ोन हाथ मे ही रहता है बस तेरे एक मश्ग का एहसास है ,

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

भूल कैसे जाऊ ओर कैसे समझा दु इस दिल को की तू नही है पास मेरे पर तेरी कमी का एहसास है

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

वो भी क्या दिन थे जब तेरा आता था मश्ग  ओर तेरा ये कहना कि बाद मैं करेंगे बात अभी सब है इस एहसास को नही भुला हु

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

कुछ बात ही नही रही अब किसी से करने की बस तन्हाई में बैठे हुए तेरे एहसास के सहारे आसमां नाप लेते है , तू नही तो तेरे एहसास को दिल मे समा लेते है

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

आज भी लगता है कि कहि मश्ग तो नही आया क्या पता इस दिल को की तू ने मुझे  दे दिया ऐसा ख्याल जो बस एहसास में रहे गया ।

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

यकीन नही होता कि तू ऐसा कर सकता है ,एक बार तो पूछ लेता हाल मेरा ,मुझे भी तो लगा कि तुझे भी एहसास है कि कोई तो है जिससे मेरी कमी का एहसास है

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

तेरी फ़ोटो को दिल से लगाये सोता हु । दर्द बहुत है पर पुरानी बातों को याद करता हु तो जैसा तू मेरे साथ है ,ओर कुछ ही पलों में तेरी कमी का एहसास है

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

हा नही भुला मैं तूझे ओर ना तू भुला मुझे यही एहसास मुझे तुझसे जोड़ें हुए है ।


अरे हा फिर कहता हूं आज मुझे तेरी कमी का एहसास है 

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

हा तू नही साथ तो क्या तेरी कमी का एहसास है हा तेरी कमी का एहसास .....


कपिल शर्मा जयपुर ( राजस्थान ) 






अगर आपको मेरी ये पोएट्री अच्छी लगी । तो मुझे फॉलो करें 


आप हमें कमेंट भी कर सकते है और अपने सुझाव भी दे सकते है । 




Please Follow Me 




Facebook :- https://www.facebook.com/BoltiSyahi/




Web:- https://beatsdanceinstitute.blogspot.com




Instagram :- https://instagram.com/boltisyahi?igshid=10rvrgeszd6ag