Breaking

WELCOME TO MY BLOG SUBSCRIBE MY CHANNEL."Beats Dance Insitute"

Sunday, December 27, 2020

December 27, 2020

Poetry :- Main Tujhe Bhul Nahi Sakta | Sad Love Poetry | Hindi Poem | मैं तुझे भूल नही सकता | Happy New Year | Beats Dance institute

 नमस्कार दोस्तों 


 में कपिल शर्मा आप सभी का स्वागत करता हु । हमारे ब्लॉग पेज पर आज मैं आपके लिए लेकर आया हु न्यू लव पोएट्री 

में तुझे भूल नही सकता । 


दोस्तो आप सभी से एक बात शेयर करनी थी ,आप सभी के प्यार और सपोर्ट से आज मेरे ब्लॉग पेज पर 5000 व्यूज के ऊपर हो गए उसके लिए सभी का दिल से शुक्रिया ।           ❤❤❤❤❤❤❤❤❤️❤️❤️❤️❤️



तेरा असर लबों पे ऐसा लगा, की हम सब भूल गए तुम चले क्या गए । मेरे  ज़ख्म खुले रहे गए ।


चलिए शुरू करते है .........




           मैं तुझे भूल नही सकता ।


बात पुरानी हो या नई तू मेरे दिल में समाई है ,में तुझे भूल नही सकता तू मेरी जीती जागती तन्हाई है


कहते है सभी समय के साथ सब भूल जाते ,ओर मै तो तुझे ओर याद करने लगा  ना जाने ये कैसी दिल्लगी है तुम से बात नही होती फिर भी इस दिल को फ़िकर बस तेरी है ।में सच कहें रहा हु में तुझे भूल नही सकता ये मेरी अशिक़्क़ी है ।


तेरा असर लबों पे ऐसा लगा, की हम सब भूल गए तुम चले क्या गए । मेरे  ज़ख्म खुले रहे गए ।


तुम चली गयी मुझे यू यादों के सहारे छोड़ कर ! फिर किसी मोड़ पर मिलो तो मुँह फ़ेर लेना । पुराना इश्क़ ही सही मेरा । पर उभरा तो फिर से क़यामत होगी । 


तुम मुझे भूल गई ऐसे ..पर में तुझे भूल नही सकता


तेरी आँखों में देखा था मैंने अपना चेहरा तूने आंख बंद की तो हुआ मेरे जीवन में अंधेरा । तुम भूल गयी पर में भूला नही , तेरी यादों को अब में भुला सकता नही .....


 ❤ मैं तुझे भूल सकता नही में तुझे भूल सकता नही ...

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


 कपिल शर्मा जयपुर ( राजस्थान ) 



अगर आपको मेरी ये पोएट्री अच्छी लगी । तो मुझे फॉलो करें 

आप हमें कमेंट भी कर सकते है और अपने सुझाव भी दे सकते है । 


Please Follow Me 


Facebook :- https://www.facebook.com/BoltiSyahi/


Web:- https://beatsdanceinstitute.blogspot.com


Instagram :- https://instagram.com/boltisyahi?igshid=10rvrgeszd6ag



Thank you

Monday, December 14, 2020

December 14, 2020

Fitrat - फ़ितरत Hindi Poetry | Teri Fitrat Meri Fitrat - Love Poem | Dil Ka Haal | BeatsDance institute

 हेलो दोस्तों तो कैसे है आप सब कुछ समय से मेरी कोई पोस्ट नही आ पाई उसके लिए माफी चाहता हु । 


नमस्कार दोस्तों बीट्स डांस इंस्टिट्यूट ब्लॉग पेज पे आपका स्वागत है , में हु कपिल शर्मा और आज मैं लेकर आया हु आपके लिए तेरी फ़ितरत मेरी फ़ितरत जो कि नवीन शब्दों की माला है , फ़ितरत शब्द एक ऐसा शब्द है जिसको समझना बहुत जटिल है !


फ़ितरत यह एक लव पोएट्री है जिसमे एक एक दूसरे की फितरत के बारे मे बताया गया है 

कैसे बदल दूं फितरत अपनी, ये 

मुझे तुम्हें सोचते रहने की आदत सी हो गयी  है..

चलिए शुरू करते है , 



                                  फ़ितरत


फ़ितरत मेरी फ़ितरत तेरी कोई नही जानता था क्या होगा तेरा क्या होगा मेरा ये इश्क़ पता नही कब खत्म हो जाएगा 


कहते थे इश्क़ है मुझे भी तुम से ..कहते थे इश्क़ है मुझे भी तुम से पर झूठ बोलने की तो फ़ितरत थी उनकी ...


तुझसे ना मिलते तो अच्छा था,,

तेरी आँखों में नही खोते तो अच्छा था ,


चलो हो गयी मोहब्बत इस दिल से वो भी छोड़ो ,,

 ये हाले दिल जुबान पे नही लाते तो अच्छा था।


सुनते है महफिलों में ज़िक्र दूसरों से आज भी फ़ितरत मेरी ऐसी है कि तुझसे मिलने की आस अब भी बाकी है ।


बातों में तेरी बात अब भी बाकी है तेरे सपनो की खूबसूरत  रात अब भी बाकी है 

फ़ितरत है तेरी सब के साथ बात करने की  एक अकेला में ही तेरे अपनो मैं बाकी हू ।


बिछड़े हुए अरसा हुआ तुझसे,, पर दिल में एहसास  अभी भी बाकी है । ये मेरी फ़ितरत है वो तेरी फ़ितरत है ..


तूने दूसरे को देख कर खुद को ऐसा बना लिया और चुप के से मुझे अपने दिल मैं बसा लिया । 


तू नही कहेगी की मुझसे मिल लो में यूँही तेरा इंतज़ार करता रहूंगा ...वो तेरी फ़ितरत है ये मेरी फ़ितरत है


तूने खेल ही ऐसा खेला की में जीतकर भी हारा तू कहती थी आपके बिना दिल नही लगता आज पता नही किस से दिल लगा बैठी ..तेरी फ़ितरत ही ऐसी थी या में पागल था ....


लिखना तो बहुत है तेरी फ़ितरत के बारे में पर ये दिल नही मानता तुझे बेवफा कहने को आज भी तेरी याद  के सहारे तुझे से प्यार करते है ,ये मेरी फ़ितरत है वो तेरी फ़ितरत है ।


कितना भी समझाले खुद को ,की भूल गए है तुझको ..पर अब भी इस दिल में तू ही तू बाकी है । तू ही तू बाकी है


फ़ितरत तेरी नही फ़ितरत तो मेरी है जो तुझको याद किये जा रहे है ,तुझको याद किये जा रहे है ,......


आशा है दोस्तों आपको मेरी ये कविता फ़ितरत मेरी फ़ितरत तेरी आपको अगर  अछि लगी हो तोह हमें फॉलो करें । आप हमे कमेंट्स भी कर सकते है और अपने सुझाव भी दे सकते है प्ल्ज़ हमे फॉलो करें । 


प्ल्ज़ फॉलो 


Stay home Stay Safe 


For more information contact :-


 *Facebook link*: -

https://www.facebook.com/BoltiSyahi/

 

*Web* https://beatsdanceinstitute.blogspot.com


*Instagram* :-https://instagram.com/boltisyahi?igshid=10rvrgeszd6ag


*Youtube* https://www.youtube.com/channel/UCLhQCfA67x_0trbi1cKqFHw


Thank You