Breaking

WELCOME TO MY BLOG SUBSCRIBE MY CHANNEL."Beats Dance Insitute"

Saturday, September 26, 2020

Hindi Poetry - अपनी गलतियां - अपनी गलतियां मानना सीखो | सच्चे विचार - Life | Beats Dance institute

 नमस्कार दोस्तों 


आज मैं आपके लिए कोई पोएट्री नही लेकर आया हु आज मैं अपने जीवन के कुछ पल लेकर आया हु । की एक व्यक्ति क्या है क्यों है और  वे कोन है , ये एक प्रकार  का काल चक्र जो कि सभी के जीवन मे आता है ,जब वो नही मानता तब भी गलत होता है और मान लेता है तब भी गलत ही होता ...जो उसने जान बूझ किया भी नही हो ।


इस ही पर आधारित ....




अपनी गलतियां मान ना सीखो


नमस्कार दोस्तों में हु कपिल शर्मा और आप जुड़े हुए बीट्स डांस इंस्टीट्यूट ब्लॉग पेज । 

चाइये शुरू करते है ......


अपनी गलतियां मानना सीखो


यू अपनी गलतियों को दुसरो पर थोप कर 

दुसरो को बुरा बनाना बंद करो ।


यू अपनी गलतियों को दुसरो पर थोप कर 

दुसरो को बुरा बनाना बंद करो ।


आखिर हासिल क्या हो जाएगा । तुम्हे इससे ? की तुम दुनिया के परफेक्ट इंसान हो जो कभी गलत नही होता । 


एक बात बता दु । परफेक्ट वो नही जो कभी गलतियां नही करता । बल्कि परफेक्ट वो है जो गलती करके मानता है ,ओर माफी मांगता है ,


अगर कोई इंसान तुम्हारे आगे तुम्हारी रिस्पेक्ट में झुक भी जाए तो उसका गलत फायदा उठाना बन्द करो । 


ये सिलसिला हमेशा नही चलता 

एक ना एक दिन वो शख्स थक जाता है ,ओर फिर मजबूरन साथ छोड़ देता है ।

ये बात याद रखना 


एक बात समझ आगई खामोश रहना बया करने से काफी ठीक है


ओर अपने ही इंसान के आगे झुकने से उसे अपनी गलतियों की माफी से तुम छोटे नही हो जाओगे ।

 अपनी गलतियां 

अपनी गलतियां 


जय श्री कृष्णा


No comments:

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comment Box.