Breaking

WELCOME TO MY BLOG SUBSCRIBE MY CHANNEL."Beats Dance Insitute"

Thursday, May 28, 2020

May 28, 2020

Hindi Poetry - Yaad Hai.. Mujhe Sab Yaad Hai | Poetry | Heartbroken | Love Poem

Hello Everyone 

आपका हमारे ब्लॉग पेज Beats Dance institute में स्वागत है में कपिल शर्मा ।
ओर में लेकर आया हु आपके लिए एक Poetry

YAAD HAI .... Mujhe Sab Yaad Hai 

 हम से जुड़ने के लिए धन्यवाद ओर जो हमारे पेज पर नए है वो प्ल्ज़ हमें फॉलो करें । जिस से आपको नए ब्लॉग का नोटिफिकेशन प्राप्त हो सके।

दोस्तों यह एक ऐसी Poetry है, जिसमें एक किशोर के जीवन को सही रूप से परिभाषित किया है , इसमें एक लड़के और लड़की के सम्बंध मैं प्यार ,हँसना, रोना ,ओर वो पल जो उन्होंने साथ बिताए ,। ओर किस प्रकार दोनों अलग होते है और ,एक तो सब कुछ समय के साथ भूल जाता है और एक उन पलों को हमेशा के लिए अपने जीवन में पिरोया रखता है , क्या यही प्यार है क्या यही वो याद है , अगर हाँ तोह मुझे सब याद है ।
जाने - अनजाने आप सभी इस poetry के किसी अंश के किरदार हो सकते है , ये दो दिलो की एक सच्ची ओर प्यारी कहानी है , याद है ,मुझको सब याद है ,

चलिये शुरू करते है ,

याद है, मुझको सब याद है ,
बहुत ही खूबसूरत वक़्त होता है ,जब आप रिलेशन में होते हो ,तब ओर कुछ नही दिखता उसके अलावा ,ओर आपका पहला रिलेशन होता है तो आप उसमे पूरी शिदत के साथ रहते हो ,।सभी के रिलेशनशिप में हमेशा ये बात जरूर मिलेगी , Sorry
Sorry ये एक ऐसा शब्द जिसमे दोनों एक    दुसरे को दिल से चाहते ,ओर ईमानदार होते है, आप कितनी ही गलती क्यू ना कर ले, आपको एक sorry से माफ़ कर दिया जाता है , यही प्यार होता है ,
दो लोगों ने प्यार किया एक ने सब कुछ भूला दिया और एक को सब कुछ याद है ,......


1. याद है तेरा मुझे ये कहना कि आप बहुत अच्छे हो ,ओर आज मैं इतना बुरा होगया याद है ,

2. याद है ,याद है तेरा ये कहना कि मैं तो नादान हु ,मुझसे गलतियां हो गयी , मुझे माफ़ करो ,पर मुझे कभी छोड़कर मत जाना ,याद है
3. याद है ,तुझे ,तेरी ही गलती होने पर मुझे कहना कि आज के बाद मुझसे बात मत करना और फिर मुझे मिस कॉल करना  और कहना कि मुझसे बात करो ,याद है ,

4, याद है,तेरा ओर मेरा पार्क में मिलना और ये कहना कि , कल से जल्दी आएंगे ।याद है ,

5. याद है ,वो मेरा स्टेटस लगाना ओर तेरा सब से पहले देखा ,ओर आज तेरी ब्लॉक लिस्ट में मेरा नाम सब से ऊपर होगा ,। याद है,

6. याद है तेरा ये कहना कि आपको किसी भी चीज़ की जरूरत हो तो मुझे कहना ,याद है

7. याद है तुझे ये कहना कि अपने सब के लिए कुछ न कुछ किया आप टेन्शन मत लो में हु आपके साथ याद है ,

8, याद है तेरा फैमिली से डॉट खाना ओर बिना वज़ह मुझपे चिल्लाना  ओर थोड़ी देर बाद सॉरी बोलना याद है ।

9. याद है तेरा मेरे को कॉल करने और बोलना की बिजी हो ,हाँ तो कोई बात नही मुझसे बात करो ,

10, याद है तेरा ये कहना कि आज बात थोड़ी लेट करेगे ओर में चुप चाप बोलता ओक ,कितने बजे याद है ,

11. याद है तेरा मुझे ये बोलना की आपको देखने का मन कर रहा ,ओर प्ल्ज़ घर के बहार आ जाओ मुझे आपको देखना है ,याद है हा हा सब याद है ,

12. याद है हा सब याद है ,वो मेरा खाना नही ,खानाना ओर तुम्हारा मुझे मनाना ओर बोलना की खालो प्ल्ज़ ।
मेरे जख्मों को देखकर तेरा अंदर ही अंदर रोना ओर मेरी फिक्र करना सब याद है ,

13. याद है तेरा धीरे धीरे बदल जाना हर रोज तेरा कॉल ओर msg ना आना ,बात नही करने के बहाने ढूंढना बिजी होने पर मेरा फ़ोन काट देना ,याद है,मेरे बीमार होने पर ये कहना कि अपना ख्याल रखना  दवाई लेना और बोलना की सब ठीक हो जाएगा ।

14. याद है तेरा मिलने से पहले मिलने की वजह पूछना पर तुझसे मिलने की  कोई वजह ही नही थी जब भी दिल किया तुझसे मिलने का मन किया , ओर हमेशा ऐसा लगा कि तू बस मेरे साथ रहे । एक पल भी दूर ना जाये । याद है ,

15. याद है बार बार तुझसे मिलने का मन करता और    ऐसा था कि तू मेरे लिए सब कुछ है , याद है ,
मुझे सब याद है ,ओर तू ...सब भूल गयी ।

16. याद है मेरा तुझे प्यार से बैठकर समझना और बहुत देर बाद बात को मान जाना ,याद है ,
याद है तेरा मुझे ये बोलना की हम ये काम ऐसा करेगे । ओर में तेरी आँखों मे देख कर बोलता हा याद है ,

17. याद है तेरा मुझसे बोलना की यार आपके ही आपके सपने आते है और मैं मुस्कुराते हुए पूछता हु क्या...

18. याद है ,हा सब याद है तू नही तो क्या तेरी याद साथ है तू नही तो क्या तेरी याद साथ .....हा मुझे तेरी सब बात याद है ,बस तू ही भूल गयी ..

19.याद है ,तुझे कितना रोया था मैं तेरे लिए ...आज भी तेरी यादों के सहारे आंखों से आँसू रुकते नही ,याद है हा सब याद है,
बातें बहुत कुछ है ,ओर तेरी यादें भी कम नही ,बस रोज यही सोच कर सोता हु की तू खुश रहे,ओर कभी तो मिल मेरे दिल से जो आज भी तेरी याद में है हा याद है, सब याद है मुझे,

याद है ,मुझे सब याद है ...............।
प्ल्ज़ अगर ये ब्लॉग आपको अच्छा लगें ,कृपा करके शेयर करे

आपके सुझावों की प्रतीक्षा में...
कपिल शर्मा 
जयपुर,  राजस्थान 

Monday, May 18, 2020

May 18, 2020

Basic Elements Of Dance | Basic Dance Information | Dance Knowledge l Beats Dance institute

Hi Friends

Beats Dance institute  ब्लॉग पेज पे  आपका स्वागत है आज हम जानेंगे कि डांस के लिए कोनसे बेसिक एलिमेंट आवश्यक है

BASIC ELEMENTS OF DANCE 
नमस्कार दोस्तों में हु कपिल शर्मा और आप जुड़े हुए है,बीट्स डांस इंस्टिट्यूट ब्लॉग पेज पर .....चाइये शुरू करते है.

दोस्तों एक डांसर के लिए उसको डांस के
 BASIC ELEMENTS OF DANCE  की जानकारी होना अति आवश्यक है,
अगर हम बात करे , कुछ तत्वों की जिससे एक स्टूडेंट या डांसर बीट्स के माध्यम से याद कर सकता है ,

1. BODY - जैसा कि नाम से पता चल रहा है ,एक डांसर जब डांस करता है तो उसकी बॉडी का बहुत ज्यादा महत्व होता है ,की उसकी बॉडी डांस के अनुरूप है या नही , अगर हम कहे कि डांस में बॉडी एक मोबाइल या फिगर होती है, जिससे एक डांसर दुसरो के द्वारा देखा और सुना जाता है ,शरीर कभी समान रहता है तोह कभी बदल जाता है ,एक डांसर अपने शरीर के विशिष्ट भागों पे जोर देता है या अपने पूरे शरीर का उपयोग एक ही बार में कर लेता है,

Body में वो जिसका भी उपयोग करना चाहें वो कर सकता है, वो बॉडी के जिस पार्ट का उपयोग करना चाहे ..वो उसकी मर्जी पे होता है जैसे :- .....
NOTE :-
PARTS OF BODY  – Head, Eyes, Face, Shoulders, Torso, Legs, Feet Etc.

इनके अलावा वो अपने अंदर के भाव भी प्रकट कर सकता है

INNER  PARTS : – Sense, Emotions, Thoughts, Imagination Etc.

2. ACTION  :- Basic Element of Dance में नेक्स्ट पॉइंट है एक्शन ,यह मानव की ऐसी किया है ,जिसमे वो अपना सम्पूर्ण नाच का समावेश करता है, इसके अंतर्गत डांस स्टेप्स ,फेशियल मूवमेंट्स , लिफ्ट्स,पार्टनर लिफ्ट्स, जेस्चर और यहां तक ​​कि रोजाना की जाने वाली  हरकते भी शामिल हो सकती है,
एक डांसर  उन सभी आंदोलनों का उपयोग कर सकते हैं जो डांस के द्वारा परम्परागत या पारंपरिक नृत्य किए गए हैं

NOTE :-
ACTION की कुछ क्रियाओं को दर्शाया गया है, इसमे प्रमुख रूप से ,कुछ सामान्य क्रियाए है, :-
( i )    HOP             ( ii ) JUMP 
( iii )  STRETCH    ( iv ) TWIST 
( v )   SHAKE।      ( vi ) WALK 
( vii ) TURN।       ( viii ) BEND 
( xi )  SLIDE 
इस प्रकार एक्शन में कुछ क्रियायें विद्धमान होती है

3. SPACE :- इसके अन्तरगत डांसर  एक स्थान पर रह सकते हैं ये उसकी इच्छा पे होता है  या वे एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं।  वे अपनी चाल की दिशा, स्तर, आकार और रास्ते बदल सकते हैं। क्योकि वो स्पेस के अनुसार अपनी गति को बदल सकता है
4. TIME :- यहाँ time की बात कही गयी है इसके अंतर्गत वे टाइम वैल्यू को दर्शाता है,The keyword For The Element Of Time is “WHEN“.

5. ENERGY :- एनर्जी इसके अन्तगत डांसर के बल को संदर्भित करता है 
इसका मतलब शारीरिक ऊर्जा से है, की डांसर को कब कितना ओर किस प्रकार से बल लगाना होता है, इसके बारे में जो आंदोलन को प्राप्त करता है। वही एनर्जी कहलाती है ,

आशा है दोस्तों आपको Basic Elements Of Dance से जुड़े टॉपिक्स   की जानकारी अच्छी लगी होगी फिर  जल्दी ही मिलते है न्यू टॉपिक के साथ  आपको हमारी जानकारी कैसी लगी ,कृपा करके अपने सुझाव दे , ओर ऐसे ही नॉलेज भरे ,ब्लॉग पढ़ते रहे है , आप हमे कमेंट्स भी करके सकते है और अपने सुझाव भी दे सकते है प्ल्ज़ हमे फॉलो करें । 

प्ल्ज़ फॉलो 
Keep Dancing 
Stay home Stay Safe 

For more information contact :-

 *Facebook link*: -
https://www.facebook.com/beatsdance87/ 

*Web* https://beatsdanceinstitute.blogspot.com

*Instagram* :-https://www.instagram.com/kapil_k2?r=nametag Beats dance institute

*Youtube* https://www.youtube.com/channel/UCLhQCfA67x_0trbi1cKqFHw

Thank You

Tuesday, May 12, 2020

May 12, 2020

Basic Knowledge of dance hands posture l Dance Moves with Name | DANCE TERMINOLOGIES

Hi Guys

Beats Dance institute
ब्लॉग पेज पे आपका स्वागत है इस ब्लॉग मैं आज हम जानेंगे .
बेसिक नॉलेज ऑफ डांस की डांस को सब करते है पर किसी को भी डांस की नॉलेज नही पता होती है, की डांस जो वो कर रहे है उसमें hands posture use  कर रहे है तो उनका क्या नाम होता है, डांस के कोन-कोन से moves होते है,
 Best hands posture for dance Moves & Name etc.
आज मैं आपके लिए यही सब लेकर आया हु आज हम जानेंगे डांस के हैंड्स ओर उनके नाम , की नॉलेज ,एक डांसर  को बेस्ट डांसर बनना है तो उसको शुरू से ही डांस की सभी बारीकियां की जानकारी होनी चाइये, ओर उनकी बैसिक नॉलेज ओर डांस के इतिहास का पूरा ज्ञान होना चाइये ।

मैं हु कपिल शर्मा ओर बीट्स डांस इंस्टीट्यूट ब्लॉग पेज पे आपका स्वागत है

नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे ।  बेसिक नॉलेज ऑफ डांस ओर हैंड्स पोस्चर फ़ॉर डांस मूव्स ओर उनके नाम

चलिये शुरू करते है ,


बेसिक डांस हैंड्स के अंतर्गत सबसे पहले जो हैंड पोस्चर आता है उसका नाम है :- 

BLADE HANDS 
JAZZ HANDS
FISTED HANDS 
POINT HANDS
GUN HANDS 
WHAT HANDS 
CUP HANDS 
INDIAN PEACOCK HANDS 

इन सबको हम विस्तार से इस ब्लॉग में जानेंगे । ओर समझने का प्रयास करेंगे आपके लिए फोटोज भी प्रकट की गई है

1. BLADE HAND :- blade हैंड्स के पोस्चर में इसमे हाथ की चारों उंगलिया सीधी ओर ऊपर आसमान की ओर देखती हुई होती ,है और अंगूठा अंदर की ओर मूढ़ता हुआ होगा,। इसको हम ब्लेड हैंड्स कहते है ,उदहारण के लिए आप ये फ़ोटो देख सकते है , थिस इस ब्लेड हैंड्स

2. JAZZ HANDS :- jazz हैंड्स के पोस्चर में ये ब्लेड हैंड्स की तरह दिखता ,पर वैसे होता नही है jazz hands में हाथ की सारी उंगलिया खुली हुई होती है ,ओर उनमे गैप होता है और ये कठोर अवस्था जैसे खुद की ओर हाथ को खेच रहे हो , उदाहरण के लिए फ़ोटो को देखे ...

3. FISTED HANDS :- ये हैंड्स पूरे हाथ को बंद करके किया जाता है, इसमे मुख्य रूप से सभी उंगलियो को बंद करके  मुठी बनाई जाती है फिस्टेड हैंड्स मतलब मुठी ..को कड़क ओर मजबूती से हैंड का पोस्चर बनाया जाता है
समझने के लिए फ़ोटो को देखे ।

4.POINT HANDS  :- बेसिक डांस हैंड्स में पॉइंट हैंड्स का भी महत्व माना जाता है,पॉइंट हैंड्स से हमारा मतलब है किसी चीज़ की ओर पॉइंट करना ,या किसी की ओर एक उंगली के माध्यम से उसको बताना यही पॉइंट हैंड्स कहलाता है। समझने के लिए फ़ोटो देखे...

5.GUN HANDS :- बेसिक डांस नॉलेज में हैंड्स मूवमेंट के अंतर्गत गन हैंड्स भी आता है गन हैंड्स वह होता है जैसा कि नाम से ही समझ आ रहा है गन मतलब बन्दूक हैंड्स की मदद से 2 उँगलियों हो बाहर तो 2 को अंदर की तरफ ओर अंगूठे को ऊपर की ओर करके गन जैसी आकर्ति बना नही है वही गन हैंड्स कहलाता है ,नीचे फ़ोटो देखे ...।

6.WHAT HANDS :-   बेसिक डांस हैंड्स में  नेक्स्ट है व्हाट हैंड्स .इसके बारे में भी आप जानते ही होंगे ये भी अपने नाम के अनुसार है और बोलने में आता है व्हाट एक दम से चोक जाने वाली स्थिति होती है , इसमे हैंड्स को घूमा कर किसी की ओर प्रकट करते है उसे ही व्हाट हैंड्स कहते है
नीचे फ़ोटो के माध्यम से समझे...

7. CUP HANDS :-बेसिक डांस  हैंड्स पोस्चर में कप हैंड्स जो कि आसान भाषा में कहे तो जिसमे हम चाय पीते है, इसमे हम  हैंड की पोजिशन में एक कप की आकृति बनाई जाती है वह कप हैंड्स कहलाता है।
समझने के लिए फ़ोटो देखे ...

8 .INDIAN PEACOCK :-
बेसिक डांस हैंड्स के अंतर्गत इंडियन पीकॉक हैंड्स का भी अत्यधिक महत्व माना गया है , पीकॉक हैंड्स के अनुसार ये एक भारतीय नत्य मुद्रा मानी जाती है ,इसमे अपने हाथों से एक मोर की आकृति बनाई जाती है,
समझने के लिए फ़ोटो को देखे ।


आशा है दोस्तों आपको बेसिक नॉलेज ऑफ डांस में हैंड्स पोस्चर के बारे में पता चल गया होगा, जल्दी ही मिलते है न्यू टॉपिक के सात आपको हमारी जानकारी कैसी लगी ,कृपा करके अपने सुझाव दे , ओर ऐसे ही नॉलेज भरे ,ब्लॉग पढ़ते रही है , आप हमे कमेंट्स भी करके सुझाव दे सकते है प्ल्ज़ हमे फॉलो करें ।
कपिल शर्मा .......।

प्ल्ज़ फॉलो
जय हिंद जय भारत ।
Stay home Stay Safe

For more information contact :-

 *Facebook link*: -
https://www.facebook.com/beatsdance87/

*Web* https://beatsdanceinstitute.blogspot.com

*Instagram* :-https://www.instagram.com/kapil_k2?r=nametag Beats dance institute

*Youtube* https://www.youtube.com/channel/UCLhQCfA67x_0trbi1cKqFHw

Thank You

Friday, May 8, 2020

May 08, 2020

Hindi Story l Extra Class Story | Love Story | एक्स्ट्रा क्लास | Poem | युवा दिलों की धड़कन

नमस्कार दोस्तो
Beats Dance institute ब्लॉग पेज पे आपका स्वागत है इस ब्लॉग मैं आज हम बात करेंगे ,युवा दिलों के बारे में, ये एक  ऐसी कहानी है जिसमे एक किशोर के जीवन को सही रूप मैं परिभाषित करते हुए एकता के सूत्र में पिरोया गया है ओर इस कहानी का नाम है 
                    " एक्स्ट्रा क्लास "

प्रिये दोस्तो, यह एक ऐसी कहानी है जिसमे एक किशोर के जीवन को सही रूप में परिभाषित करते हुए एकता के सूत्र में पिरोया गया है । जाने अनजाने आप भी इस कहानी के किसी अंश के किरदार हो सकते है । आशा है आप सबको यह कहानी पसंद आएगी । कहानी को पढ़ने के बाद, आपको यह कहानी कैसी लगी, इसके लिए आप अपने सुझाव कमेंट बॉक्स के रूप में जरूर दे । आपके सुझाव ही एक नई रचना की दिशा व दशा तय करेंगे साथ ही मुझमे एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे
चलिए शुरू करते है ,..................
                           
                               "Extra Class"                                                         "एक्स्ट्रा क्लास"


यौवनारम्भ की दहलीज पर खड़ा में बहुत दूर तक ताक रहा था । परंतु क्षितिज से पहले ही सूर्य की चकाचौंध ने मेरी दृष्टि को ओझल कर दिया । में कुछ समझ पाता इससे पहले ही मौसम ने करवट बदली और पूर्व दिशा से आती हुई उन सुकून देने वाली पूर्वाइयो ने उमड़ते बादलो को अपने आगोश में ले लिया । मेरी शरारती बाते और ब्लैक & व्हाइट पेन्ट शर्ट   के कॉम्बिनेशन में दिलचस्पी लेते हुए उसने अपने दिल मे हम दोनों के रहने के लिए एक घरोंदा बना ही लिया था । लंच के समय लंच साझा करना हमारी परंपरा बन चुकी थी । उसकी बनाई हुई पेंटिंग ने मुझे उसका कायल बना ही दिया । उस पाठशाला की अंतिम कक्षा में हमे बहुत बार अपनेपन का एहसास हुआ । इसी तरह के एक एहसास का हिस्सा बना हमारी कक्षा का कमरा नंबर 9 , जिसमे लगा श्यामपट्ट हमारे अपनेपन का गवाह बना । उस कक्षाकक्ष से अब बच्चो का शोरगुल थम चुका था और वह शांत कमरे में हमारी सांसो में समा चुका था । न जाने कब में उसे कमरे की टेबल तक ले गया, जिस पर अब ना तो कोई अटेंडेंस रजिस्टर था और ना ही कोई पुस्तक सिर्फ था तो केवल उसका निमंत्रण देता हुआ यौवन ।  न जाने कितनी ही ऐसी एक्स्ट्रा क्लास छुट्टी के बाद होने लगी। वह मुझे सिखाती रही और में सीखता रहा । इन एक्स्ट्रा क्लासेज को तो में बारी बारी से पास करता रहा परन्तु जीवन की न जाने कितनी ही वास्तविक क्लासेज को में पीछे छोड़ता जा रहा था । उन सतरंगी क्षणों में मैने अपनी मंजिल को एक तरफ धकेल दिया था, तथा एक ऐसे हाशिये पर खड़ा हो गया जहाँ से लौटकर आना बहुत ही मुश्किल था । इन सब विचारो की श्रृंखला में भी मेरा लड़कपन मुझ पर हावी रहा और कुछ महीनों का वह समय कुछ क्षणों जैसा व्यतीत हो गया । शीघ्र ही पाठशाला का सत्रावसान हो गया । उसने अब एक गर्ल्स कॉलेज में दाखिल ले लिया, परन्तु यह एकाकीपन इस दिल को गवारा न था । घर मे सारे एशोआराम होते हुए भी उसकी चाह ने मुझे उसकी गली का कियाएदार बना दिया । उसके घर के आस पास आवारा बादलो जैसे मंडराना मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन चुका था । उसके रसोईघर से आती हुई पकवानों की सुगंध मुझे उसका आभास दिला ही देती थी । शाम को उसके मंदिर जाते समय गली का वह मोड़ न जाने कितने हसीन पलो का सारथी बन चुका था । गली का वह पार्क हमे अपनी और आकर्षित करता था, जिसमे टोपी वाला वह माली हमे देखकर अपनी जवानी के दिनों को याद करता हुआ सीटी बजाते हुए आगे निकल जाता था । पार्क की बहती हुई हवा में उसके लहराते हुए बाल हवा की ताजगी को और बढ़ा देते थे । पास के फूलों पर मंडराते भंवरे हमारी बातो का रसपान करते हुए फूलो पर शांत बेठ जाते । पड़ोसियों की उपेक्षा करते हुए मकान मालिक की अनुपस्थिति का फायदा उठाना हमारी फितरत बन चुकी थी, घंटो तक बतियाने के बाद हमारे दिल मे सागर हिलोरे लेने लगता और हम एक-दूजे के आगोश में डूब जाते । सब कुछ ठीक चलता रहा । अचानक से समय ने करवट बदली और जैसे कि खुशियो को ग्रहण लग गया । महीनों की बंदिशो के बाद फिर से वही चेहरा उस गली से गुजरा पर अब वह अपना तेज खो चुका था, यह वही चेहरा था जिसे में हर बार पढ़ लिया करता था पर आज वह कुछ धुंधला सा नज़र आया जिसे में चाहकर भी ना पढ़ पाया। मेने अपने आप को उसकी भावशून्य नज़रो में ढूंढने की लाख कोशिशें की लेकिन उनमें मुझे एक खालीपन नज़र आया । इसके बाद ना जाने कितनी ही राते करवटे बदलती हुई बीतने लगी । गुजरते समय के साथ अब में समझ चुका था, की बदलाव एक प्रकृति का नियम है, और अब उस वसंत का पटाक्षेप हो चुका है। लेकिन वह गुजरा हुआ वसंत मुझे बहुत से नए अनुभव दे गया ।

आपके सुझावों की प्रतीक्षा में...

कमल जाट

प्ल्ज़ फॉलो
जय हिंद जय भारत ।
Stay home Stay Safe

For more information contact :-

 *Facebook link*: -
https://www.facebook.com/beatsdance87/

*Web* https://beatsdanceinstitute.blogspot.com

*Instagram* :-https://www.instagram.com/kapil_k2?r=nametag Beats dance institute

*Youtube* https://www.youtube.com/channel/UCLhQCfA67x_0trbi1cKqFHw

Thank You

Tuesday, May 5, 2020

May 05, 2020

What is Dance Groove | ग्रूव क्या है,ओर ये डांसर्स के लिए क्यों जरूरी है, | Dance Tips | in Hindi

Hi Guys

Beats Dance institute 
ब्लॉग पेज पे आपका स्वागत है इस ब्लॉग मैं आज हम जानेंगे कि
What इस Groove..? ग्रूव क्या है और ये डांसर्स के लिए क्यों जरूरी है , 
मैं लेकर आया हु जितने भी dancers है  जो music को समझ नही पाते है जो ठीक से steps को नही कर पाते है ओर  उनको मुश्किल आती है , या जो करना चाहते है अच्छी कोरियोग्राफी , तो ये Blog उनके लिए है ।

मैं हु कपिल शर्मा ओर आप पढ़ रहे बीट्स डांस इंस्टीट्यूट ब्लॉग पेज

चलिये शुरू करते है ,

What is Groove  ....?


Groove को अगर मैं आपको सीधे शब्दों में समझाओ तोह groove का मतलब होता है ,की जो भी डांस करता है उसको रिदम में रहना है ,स्टाइल में रहना है ,फील ऐड करना है और बाउंस मूव्स करने है ,आपकी body में स्ट्रक्चर आना चाइये ,वो Song के हिसाब से enargy आनी चाइये , That is Groove.

कभी भी ये मत सोचना की हम से नही होगा हर Dancer में Groove होता है,

बस आपको समझने की जरूरत है आप song को सुनते है, उसकी रिदम के हिसाब से बॉडी में वो Feel लेकर आए  अगर आप रिदम में रहगें बाउंस करेगे वही Groove है

Note:-
दोस्तों डांसिंग में डांसिंग अलग होती है और स्टेप्स अलग होते है ,
आप अब बोलेगे की ये क्या बात हुई ...क्या बोल रहे हो डांसिंग ,स्टेप्स अलग चीज़ होती है हा दोस्तों
ठीक से समझे ,इस पॉइंट को
वो स्टेप्स डांसिंग में जब कन्वर्ट होते है जब आपके स्टेप्स में groove ऐड करते है ,वार्ना वो स्टेप्स स्टेप्स ही लगेंगे ।

अगर मैं कोई स्टेप करुगा 1,2,3,4,5,6,7,8, ओर इसमे ग्रूव ऐड करुगा तोह आपको बस आपकी बॉडी में वो ग्रूव लेकर आना है वो ग्रूव दिखना चाइये this is Groove 
मुझको लगता है कि आपको समझ में आ गया होगा ,की ग्रूव क्या है बस आपको थोड़ी प्रैक्टिस करे और music को ज्यादा से ज्यादा सुने ,। उसमे आपकी सारी की सारी कॉम्पिलक्शन दूर हो जाएगी इससे आपके moves बहुत iffective लगेंगे ।
I Hope आपको समझ में आ गया होगा कि Groove क्या है ।

आशा है आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा होगा अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी हो तो शेयर करे और कमेंट में भी अपनी राय दे सकते है ।

प्ल्ज़ फॉलो
जय हिंद जय भारत ।
Stay home Stay Safe


For more information contact :-

 *Facebook link*: -
https://www.facebook.com/beatsdance87/

*Web* https://beatsdanceinstitute.blogspot.com

*Instagram* :-https://www.instagram.com/kapil_k2?r=nametag Beats dance institute

*Youtube* https://www.youtube.com/channel/UCLhQCfA67x_0trbi1cKqFHw

Thank You..... 

Friday, May 1, 2020

May 01, 2020

Hindi Poem | सफर मेरी रूह का | Motivational Shayari | kamal jaat |

Hi Guys 

नमस्कार दोस्तों आज हम इस ब्लॉग में पढ़े गए । लव लाइफ के बारे में ऐसा नही है कि डांस के पेज होने के नाते बस इसपे डांस से सम्बंधित पोस्ट ही आयगी ।

Beats Dance institute Blog Page ..
पे आपका स्वागत है इस ब्लॉग मैं आज हम जानेंगे कि  तन्हाई रास ना आए । एक ऐसी कविता जो हर युवा शक्ति को अपनी बात की जान महत्व और बढ़ावा देती है
ओर तन्हाई में एक डांसर ओर कोरियोग्राफर कैसे खुद की creativite को प्रकट करता है ।

इस कविता के लेखक श्री कमल जी जाट ने बहुत ही अच्छी पंक्तिया लिखी है कि .......
                         
                          सफर मेरी रूह का

सफर मेरी रूह का कुछ लफ्ज़ो में ही सिमट गया ।
इस वीणा को झंकृत कर एक स्वर अधर ही छिटक गया ।

जो अधर सजे कभी जिस बंशी से
और निज नैनन में रास रचा
डाल डाल और पात पात पर
बस जिनका मुखड़ा सजा
वीरान हो गया वो कुंज अब
बस खाली झुरमुट रह गया

सफर मेरी  रूह का कुछ लफ़्ज़ों में ही सिमट गया
इस विणा को झंकृत कर एक स्वर अधर ही छिटक गया।

झलक उसकी देख जब बेकाबू हुआ दिल- ऐ- नादान
तब बंजर जमी में भी खिल गया गुलिस्तान
कहि गुम हो गई वह महक अब सूना उपवन रह गया ।

सफर मेरी  रूह का कुछ लफ़्ज़ों में ही सिमट गया
इस विणा को झंकृत कर एक स्वर अधर ही छिटक गया ।

भ्रमर हुआ कभी गुंजायमान जिस नखलिस्तान में
लहराती थी हरयाली जिस खलिहान में
हुई परसो की बात वह,अब बिन पावस ही रह गया ।
सफर मेरी रूह का कुछ लफ़्ज़ों में ही सिमट गया
इस वीणा को झंकृत कर एक स्वर अधर ही छिटक गया

युवा कवि-
कमल जाट
अलवर राजस्थान