नमस्कार दोस्तो
मैं कपिल शर्मा आप सभी का स्वागत करता हु । हमारे ब्लॉग पेज पर आज मैं आपके लिए लेकर आया हु न्यू पोएट्री ...धरती माँ करें पुकार
सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आज हमें सबसे ज्यादा जरूरत है पर्यावरण संकट के मुद्दे पर आम जनता को जागरूक करने की।
सभी से निवेदन है घर के आसपास पौधारोपण करें। इससे आप गरमी, भूक्षरण, धूल इत्यादि से बचाव तो कर ही सकते हैं, पक्षियों को बसेरा भी दे सकते हैं, फूल वाले पौधों से आप अनेक कीट-पतंगों को आश्रय व भोजन दे सकते हैं।
चलिए शुरू करते है
धरती माँ करें पुकार
हे मानव तूने ये क्या किया माँ हु तेरी कोई गैर नही मैं ही जीवन हूं तेरा
क्यू छीन रहा है मेरे दामन से ये तू हरियाली काम तेरे ही आएगी मत कर ऐसा पाप तुझे मेरी जमीन भी नही मिल पाएगी ।
गाला घोंटकर तूने ममता का नाता तोड़ दिया मत कर मानव तूने एक माँ को जीते जी मार दिया ।
माँ हु तेरी कहते मुझे सभी तू सुन ले मानव बंद कर ये अत्याचार यही धरती माँ की पुकार
जर्जर हो रही मेरी काया मे
दे दो फिर से जान
लगा दो बस दो ही पेड़ धरा पर
इन से ही है हम सब का जीवन
मुझ मैं नही बाकी अब शक्ति इतनी ,ले लिया सब कुछ मेरा बंद कर हे मानव, दर्द बहुत है ,ओर सीना भी घायल मरे ही सीने मैं पलने वाले क्यू है तू सच से अनजान
माँ हु तेरी कोई गैर नही ,सम्भाल ले मेरी काया को हे मानव मत कर गोंद सुनी मेरी लोटा दे प्यार मेरा
तुझसे करती हु अंतिम पुकार दे दे मेरे आँचल मैं ,हरियाली हजार यही करती हूं तुझसे पुकार यही करती हूं तुझसे करू पुकार
धरती माँ करे पुकार |
कपिल शर्मा जयपुर ( राजस्थान )
अगर आपको मेरी ये पोएट्री अच्छी लगी । तो मुझे फॉलो करें
आप हमें कमेंट भी कर सकते है और अपने सुझाव भी दे सकते है ।
Please Follow Me
Facebook :- https://www.facebook.com/BoltiSyahi/
Web:- https://beatsdanceinstitute.blogspot.com
Instagram :- https://instagram.com/boltisyahi?igshid=10rvrgeszd6ag
धन्यवाद ।
No comments:
Post a Comment
Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comment Box.