Breaking

WELCOME TO MY BLOG SUBSCRIBE MY CHANNEL."Beats Dance Insitute"

Sunday, December 27, 2020

Poetry :- Main Tujhe Bhul Nahi Sakta | Sad Love Poetry | Hindi Poem | मैं तुझे भूल नही सकता | Happy New Year | Beats Dance institute

 नमस्कार दोस्तों 


 में कपिल शर्मा आप सभी का स्वागत करता हु । हमारे ब्लॉग पेज पर आज मैं आपके लिए लेकर आया हु न्यू लव पोएट्री 

में तुझे भूल नही सकता । 


दोस्तो आप सभी से एक बात शेयर करनी थी ,आप सभी के प्यार और सपोर्ट से आज मेरे ब्लॉग पेज पर 5000 व्यूज के ऊपर हो गए उसके लिए सभी का दिल से शुक्रिया ।           ❤❤❤❤❤❤❤❤❤️❤️❤️❤️❤️



तेरा असर लबों पे ऐसा लगा, की हम सब भूल गए तुम चले क्या गए । मेरे  ज़ख्म खुले रहे गए ।


चलिए शुरू करते है .........




           मैं तुझे भूल नही सकता ।


बात पुरानी हो या नई तू मेरे दिल में समाई है ,में तुझे भूल नही सकता तू मेरी जीती जागती तन्हाई है


कहते है सभी समय के साथ सब भूल जाते ,ओर मै तो तुझे ओर याद करने लगा  ना जाने ये कैसी दिल्लगी है तुम से बात नही होती फिर भी इस दिल को फ़िकर बस तेरी है ।में सच कहें रहा हु में तुझे भूल नही सकता ये मेरी अशिक़्क़ी है ।


तेरा असर लबों पे ऐसा लगा, की हम सब भूल गए तुम चले क्या गए । मेरे  ज़ख्म खुले रहे गए ।


तुम चली गयी मुझे यू यादों के सहारे छोड़ कर ! फिर किसी मोड़ पर मिलो तो मुँह फ़ेर लेना । पुराना इश्क़ ही सही मेरा । पर उभरा तो फिर से क़यामत होगी । 


तुम मुझे भूल गई ऐसे ..पर में तुझे भूल नही सकता


तेरी आँखों में देखा था मैंने अपना चेहरा तूने आंख बंद की तो हुआ मेरे जीवन में अंधेरा । तुम भूल गयी पर में भूला नही , तेरी यादों को अब में भुला सकता नही .....


 ❤ मैं तुझे भूल सकता नही में तुझे भूल सकता नही ...

❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤


 कपिल शर्मा जयपुर ( राजस्थान ) 



अगर आपको मेरी ये पोएट्री अच्छी लगी । तो मुझे फॉलो करें 

आप हमें कमेंट भी कर सकते है और अपने सुझाव भी दे सकते है । 


Please Follow Me 


Facebook :- https://www.facebook.com/BoltiSyahi/


Web:- https://beatsdanceinstitute.blogspot.com


Instagram :- https://instagram.com/boltisyahi?igshid=10rvrgeszd6ag



Thank you

1 comment:

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comment Box.