Breaking

WELCOME TO MY BLOG SUBSCRIBE MY CHANNEL."Beats Dance Insitute"

Saturday, September 26, 2020

September 26, 2020

Hindi Poetry - अपनी गलतियां - अपनी गलतियां मानना सीखो | सच्चे विचार - Life | Beats Dance institute

 नमस्कार दोस्तों 


आज मैं आपके लिए कोई पोएट्री नही लेकर आया हु आज मैं अपने जीवन के कुछ पल लेकर आया हु । की एक व्यक्ति क्या है क्यों है और  वे कोन है , ये एक प्रकार  का काल चक्र जो कि सभी के जीवन मे आता है ,जब वो नही मानता तब भी गलत होता है और मान लेता है तब भी गलत ही होता ...जो उसने जान बूझ किया भी नही हो ।


इस ही पर आधारित ....




अपनी गलतियां मान ना सीखो


नमस्कार दोस्तों में हु कपिल शर्मा और आप जुड़े हुए बीट्स डांस इंस्टीट्यूट ब्लॉग पेज । 

चाइये शुरू करते है ......


अपनी गलतियां मानना सीखो


यू अपनी गलतियों को दुसरो पर थोप कर 

दुसरो को बुरा बनाना बंद करो ।


यू अपनी गलतियों को दुसरो पर थोप कर 

दुसरो को बुरा बनाना बंद करो ।


आखिर हासिल क्या हो जाएगा । तुम्हे इससे ? की तुम दुनिया के परफेक्ट इंसान हो जो कभी गलत नही होता । 


एक बात बता दु । परफेक्ट वो नही जो कभी गलतियां नही करता । बल्कि परफेक्ट वो है जो गलती करके मानता है ,ओर माफी मांगता है ,


अगर कोई इंसान तुम्हारे आगे तुम्हारी रिस्पेक्ट में झुक भी जाए तो उसका गलत फायदा उठाना बन्द करो । 


ये सिलसिला हमेशा नही चलता 

एक ना एक दिन वो शख्स थक जाता है ,ओर फिर मजबूरन साथ छोड़ देता है ।

ये बात याद रखना 


एक बात समझ आगई खामोश रहना बया करने से काफी ठीक है


ओर अपने ही इंसान के आगे झुकने से उसे अपनी गलतियों की माफी से तुम छोटे नही हो जाओगे ।

 अपनी गलतियां 

अपनी गलतियां 


जय श्री कृष्णा


Thursday, September 17, 2020

September 17, 2020

Breakup Poetry - ब्रेकअप नही हुआ हमारा बस अब हम बात नही करते | Broken Heart Sad Emotions

 हेलो दोस्तों

जैसा कि किसी ना किसी की लाइफ में एक ऐसा पल आता है जब उसको ब्रेकअप का सामना करना पड़ता है, ब्रेकअप लाइफ का ऐसा दर्द है जिस से कुछ लोगो जीवनभर बहार नही निकल पाते है , कभी ये दोनों ओर से होता है तोह कभी एकांकी , इसके बाद वो एक दूसरे को भूल नही पाते , 

ओर कुछ ब्रेकअप ऐसे होते है जो कभी होते भी नही है ,पर बात करना बन्द हो जाती है , ऐसी एक पोएट्री आपके साथ शेयर कर रहा हु । 


💔 ब्रेकअप नही हुआ हमारा बस अब हम बात नही करते है 


नमस्कार दोस्तों मेरे नाम है कपिल शर्मा और आप जुड़े हुए है हमारे ब्लॉग पेज बीट्स डांस इंस्टिट्यूट से 


चलिए शुरू करते है -------------❤️


❤️ कोई देकर जाओ मेरा वो वक्त दुबारा ...जिसमें ना था कोई अपना न पराया ..आज भी वो याद है ,दिल और दिमाग में वो आगे बढ़ गया..यू मुझे पीछे छोड़ के एक बार तो सोच लेता ,मेरे बारे में क्यू मुझे बुरा बना के ,चल दिया ऐसे ,आँखे बीच के ...

बात अब नही होती उससे पर उसका ख्याल आज भी है, कभी वो मेरे तो ,कभी में उसके पास जाने को बेताब रहता हूं । 

अरे हा , ब्रेकअप नही हुआ हमारा । बस अब हम बात नही करते है ❤️❤️❤️❤️❤️

वो मेरी गली मोहल्ले के चक्कर चार करते है , हा ब्रेकअप नही हुआ हमारा,बस अब हम बात नही करते है ,


❤️सुबह की  गुड मॉर्निंग ....तो रात की गुड नाईट आज भी उसके है , अरे हा, ब्रेकअप नही हुआ हमारा बस अब हम बात नही करते है ,

❤️ अब यू ही नही रहता मैं खुश कोई बात पुरानी है ,सुबह से लेकर शाम तक करता हु दिखावा , असली सज़ा तो रात की बाकी है , आज भी बातें होती है तेरे से रात भर , फर्क बस इतना है , की बात अब तेरी फ़ोटो से होती है , हा ब्रेकअप नही हुआ हमारा  बस अब हम बात नही करते है ,

❤️ हर दिन यही सोचकर सोता हु, याद मुझे ही आती है या ,तू भी करवटें बदल बदल के सोती है ,

में फिर भी मश्ग कर देता हु उसको आज भी ,फ़िक्र ओर भुलापाना मुश्किल है, जिसके साथ रातभर बात होती थी ,आज कहा है वो , खुद से यही बात करते है ,दर्द इतना भर गया इस दिल में की खुद को मारने का काम करते है, हा ब्रेकअप नही हुआ हमारा अब हम बात नही करते है ,


❤️क्या खता हुई हम से जो आप यू रूठ गए  ।  

पर मुमकिन नही है, गुजरे हुए कल को यू भुलाना ।

वक्त का एतबार तुम ना करना कभी, सनम ए बेवफ़ा 

आज सूना है तो क्या,कल फिर आबाद होगा वो नदी का मुहाना


हा ब्रेकअप नही हुआ हमारा बस अब हम बात नही करते है ,

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️


आशा है दोस्तों आपको मेरी रचना ब्रेकअप नही हुआ हमारा बस अब हम बात नही करते है  अछि लगी हो तोह हमें फॉलो करें । फिर जल्दी ही मिलते है न्यू रचना  के साथ ,कृपा करके अपने सुझाव दे , आप हमे कमेंट्स भी कर सकते है और अपने सुझाव भी दे सकते है प्ल्ज़ हमे फॉलो करें । 

युवा कवि कपिल शर्मा 

जयपुर ( राजस्थान )

प्ल्ज़ फॉलो 


Stay home Stay Safe 


For more information contact :-


 *Facebook link*: -

https://www.facebook.com/beatsdance87/ 

 

*Web* https://beatsdanceinstitute.blogspot.com


*Instagram* :-https://www.instagram.com/kapil_k2?r=nametag Beats dance institute


*Youtube* https://www.youtube.com/channel/UCLhQCfA67x_0trbi1cKqFHw


Thank You