Breaking

WELCOME TO MY BLOG SUBSCRIBE MY CHANNEL."Beats Dance Insitute"

Friday, August 21, 2020

HINDI POEM - सलाम करो उन वीरो को जिन्होंने वतन पे अपनी जान दी | Desh Bhakti Kavita | Beats Dance institute

 नमस्कार दोस्तों 

आपका मेरे ब्लॉग पेज पर स्वागत है आज मैं लेकर आया हु आपके लिए मेरी एक ओर रचना सलाम करो उन वीरो को जिन्होंने वतन पे अपनी जान दी ।  एक ऐसी पोएट्री है जो देश और उसकी रक्षा करने वाले वीरो से जुड़ी हुई  है,सलाम करो उन वीरो को जिन्होंने वतन पे अपनी जान दी कुछ पंक्ति आप सभी के समकक्ष प्रकट कर रहा हु , नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है कपिल शर्मा और आप जुड़े हुए हमारे ब्लॉग पेज बीट्स डांस इंस्टीटूट से अगर आपको मेरी रचना अच्छी लगे तो प्ल्ज़ मेरे पेज को फॉलो करें । आप अपने सूझाव कमेंट भी दे सकते है 

POEM - सलाम करो उन वीरो को जिन्होंने वतन पे अपनी जान दी | Desh Bhakti Kavita | Beats Dance institute 

जमीन इतनी ही मिली उन्हें ।

पर वतन पूरा मिला 

एक एक कतरा निछावर कर वतन की जमीन ना दी ।

सलाम करो उन वीरो को जिन्होंने वतन पे अपनी जान दी ।



ना हिन्दू ना मुस्लिम दोनों से ऊपर था 

ये ओर कोई नही अपनी माँ बेटा था , पत्थर फेंके हजार उस पर उसको उसने फूल समझा । 

दिखाया  कभी नही रॉब का आलम 

ये मेरे देश का जवान था


दिल मैं सरफ़रोशी का आलम लिए खड़े है वो सरहद पे ये वही जवान है 

जो खुद को नही बस ओर बस मेरे देश को खड़ा रखना चाहते है ,

ये वीर माँ के लाल है ,एक बार तो हाथ ऊँचे करके उनको सलाम करो ,

सलाम करो उन वीरो को जिन्होंने वतन पे अपनी जान दी ।


कण-कण मिट्टी का याद दिलाए 

आजादी के परवानों  की ।

इतिहास के स्वर्ण पृष्ठों पर

 झलकेगी कहानी वीरो की ।


सर पर अपने कफन बाँधकर

विजय तिरंगा फहराया था 

देशभक्ति का परिचय देकर

पत्थर दिल को भी मोम किया ।।


आओ मिलकर सलाम करे हम

एक नए परिवार का ।

यह देश सदा ऋणि रहेगा 

अपने उन वीरो का ।

सलाम करो उन वीरो को जिन्होंने वतन पे अपनी जान दी ।

युवा कवि

कपिल शर्मा जयपुर ( राजस्थान )

आशा है दोस्तों आपको मेरी रचना सलाम करो उन वीरो को जिन्होंने वतन पे अपनी जान दी  अछि लगी होगी  फिर जल्दी ही मिलते है न्यू टॉपिक के साथ ,कृपा करके अपने सुझाव दे , आप हमे कमेंट्स भी करके सकते है और अपने सुझाव भी दे सकते है प्ल्ज़ हमे फॉलो करें । 


प्ल्ज़ फॉलो 


Stay home Stay Safe 


For more information contact :-


 *Facebook link*: -

https://www.facebook.com/beatsdance87/ 

 

*Web* https://beatsdanceinstitute.blogspot.com


*Instagram* :-https://www.instagram.com/kapil_k2?r=nametag Beats dance institute


*Youtube* https://www.youtube.com/channel/UCLhQCfA67x_0trbi1cKqFHw


Thank You


1 comment:

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comment Box.