Breaking

WELCOME TO MY BLOG SUBSCRIBE MY CHANNEL."Beats Dance Insitute"

Thursday, May 28, 2020

Hindi Poetry - Yaad Hai.. Mujhe Sab Yaad Hai | Poetry | Heartbroken | Love Poem

Hello Everyone 

आपका हमारे ब्लॉग पेज Beats Dance institute में स्वागत है में कपिल शर्मा ।
ओर में लेकर आया हु आपके लिए एक Poetry

YAAD HAI .... Mujhe Sab Yaad Hai 

 हम से जुड़ने के लिए धन्यवाद ओर जो हमारे पेज पर नए है वो प्ल्ज़ हमें फॉलो करें । जिस से आपको नए ब्लॉग का नोटिफिकेशन प्राप्त हो सके।

दोस्तों यह एक ऐसी Poetry है, जिसमें एक किशोर के जीवन को सही रूप से परिभाषित किया है , इसमें एक लड़के और लड़की के सम्बंध मैं प्यार ,हँसना, रोना ,ओर वो पल जो उन्होंने साथ बिताए ,। ओर किस प्रकार दोनों अलग होते है और ,एक तो सब कुछ समय के साथ भूल जाता है और एक उन पलों को हमेशा के लिए अपने जीवन में पिरोया रखता है , क्या यही प्यार है क्या यही वो याद है , अगर हाँ तोह मुझे सब याद है ।
जाने - अनजाने आप सभी इस poetry के किसी अंश के किरदार हो सकते है , ये दो दिलो की एक सच्ची ओर प्यारी कहानी है , याद है ,मुझको सब याद है ,

चलिये शुरू करते है ,

याद है, मुझको सब याद है ,
बहुत ही खूबसूरत वक़्त होता है ,जब आप रिलेशन में होते हो ,तब ओर कुछ नही दिखता उसके अलावा ,ओर आपका पहला रिलेशन होता है तो आप उसमे पूरी शिदत के साथ रहते हो ,।सभी के रिलेशनशिप में हमेशा ये बात जरूर मिलेगी , Sorry
Sorry ये एक ऐसा शब्द जिसमे दोनों एक    दुसरे को दिल से चाहते ,ओर ईमानदार होते है, आप कितनी ही गलती क्यू ना कर ले, आपको एक sorry से माफ़ कर दिया जाता है , यही प्यार होता है ,
दो लोगों ने प्यार किया एक ने सब कुछ भूला दिया और एक को सब कुछ याद है ,......


1. याद है तेरा मुझे ये कहना कि आप बहुत अच्छे हो ,ओर आज मैं इतना बुरा होगया याद है ,

2. याद है ,याद है तेरा ये कहना कि मैं तो नादान हु ,मुझसे गलतियां हो गयी , मुझे माफ़ करो ,पर मुझे कभी छोड़कर मत जाना ,याद है
3. याद है ,तुझे ,तेरी ही गलती होने पर मुझे कहना कि आज के बाद मुझसे बात मत करना और फिर मुझे मिस कॉल करना  और कहना कि मुझसे बात करो ,याद है ,

4, याद है,तेरा ओर मेरा पार्क में मिलना और ये कहना कि , कल से जल्दी आएंगे ।याद है ,

5. याद है ,वो मेरा स्टेटस लगाना ओर तेरा सब से पहले देखा ,ओर आज तेरी ब्लॉक लिस्ट में मेरा नाम सब से ऊपर होगा ,। याद है,

6. याद है तेरा ये कहना कि आपको किसी भी चीज़ की जरूरत हो तो मुझे कहना ,याद है

7. याद है तुझे ये कहना कि अपने सब के लिए कुछ न कुछ किया आप टेन्शन मत लो में हु आपके साथ याद है ,

8, याद है तेरा फैमिली से डॉट खाना ओर बिना वज़ह मुझपे चिल्लाना  ओर थोड़ी देर बाद सॉरी बोलना याद है ।

9. याद है तेरा मेरे को कॉल करने और बोलना की बिजी हो ,हाँ तो कोई बात नही मुझसे बात करो ,

10, याद है तेरा ये कहना कि आज बात थोड़ी लेट करेगे ओर में चुप चाप बोलता ओक ,कितने बजे याद है ,

11. याद है तेरा मुझे ये बोलना की आपको देखने का मन कर रहा ,ओर प्ल्ज़ घर के बहार आ जाओ मुझे आपको देखना है ,याद है हा हा सब याद है ,

12. याद है हा सब याद है ,वो मेरा खाना नही ,खानाना ओर तुम्हारा मुझे मनाना ओर बोलना की खालो प्ल्ज़ ।
मेरे जख्मों को देखकर तेरा अंदर ही अंदर रोना ओर मेरी फिक्र करना सब याद है ,

13. याद है तेरा धीरे धीरे बदल जाना हर रोज तेरा कॉल ओर msg ना आना ,बात नही करने के बहाने ढूंढना बिजी होने पर मेरा फ़ोन काट देना ,याद है,मेरे बीमार होने पर ये कहना कि अपना ख्याल रखना  दवाई लेना और बोलना की सब ठीक हो जाएगा ।

14. याद है तेरा मिलने से पहले मिलने की वजह पूछना पर तुझसे मिलने की  कोई वजह ही नही थी जब भी दिल किया तुझसे मिलने का मन किया , ओर हमेशा ऐसा लगा कि तू बस मेरे साथ रहे । एक पल भी दूर ना जाये । याद है ,

15. याद है बार बार तुझसे मिलने का मन करता और    ऐसा था कि तू मेरे लिए सब कुछ है , याद है ,
मुझे सब याद है ,ओर तू ...सब भूल गयी ।

16. याद है मेरा तुझे प्यार से बैठकर समझना और बहुत देर बाद बात को मान जाना ,याद है ,
याद है तेरा मुझे ये बोलना की हम ये काम ऐसा करेगे । ओर में तेरी आँखों मे देख कर बोलता हा याद है ,

17. याद है तेरा मुझसे बोलना की यार आपके ही आपके सपने आते है और मैं मुस्कुराते हुए पूछता हु क्या...

18. याद है ,हा सब याद है तू नही तो क्या तेरी याद साथ है तू नही तो क्या तेरी याद साथ .....हा मुझे तेरी सब बात याद है ,बस तू ही भूल गयी ..

19.याद है ,तुझे कितना रोया था मैं तेरे लिए ...आज भी तेरी यादों के सहारे आंखों से आँसू रुकते नही ,याद है हा सब याद है,
बातें बहुत कुछ है ,ओर तेरी यादें भी कम नही ,बस रोज यही सोच कर सोता हु की तू खुश रहे,ओर कभी तो मिल मेरे दिल से जो आज भी तेरी याद में है हा याद है, सब याद है मुझे,

याद है ,मुझे सब याद है ...............।
प्ल्ज़ अगर ये ब्लॉग आपको अच्छा लगें ,कृपा करके शेयर करे

आपके सुझावों की प्रतीक्षा में...
कपिल शर्मा 
जयपुर,  राजस्थान 

1 comment:

Please Do Not Enter Any Spam Link in The Comment Box.