Breaking

WELCOME TO MY BLOG SUBSCRIBE MY CHANNEL."Beats Dance Insitute"

Monday, April 19, 2021

April 19, 2021

Hindi Poetry - Kismat | क़िस्मत हिंदी पोएट्री | कपिल शर्मा द्वारा लिखित | Beats Dance institute | Love Poetry

 नमस्कार दोस्तों , 


बीट्स डांस इंस्टीट्यूट ब्लॉग पेज में आप सभी का स्वागत है ,पिछले कुछ समय से ब्लॉग और पोएट्री नही आ पा रही थी उसके लिए मुझे माफ़ कीजिए। 

अब से रेगुलर ब्लॉग प्रकाशित किये जायेंगे 


आज बहुत दिनों बाद एक छोटी सी पोएट्री लेकर आया हु जिसको कोई नाम नही दिया गया ,बस

 कैसे है आप सभी मैं कपिल शर्मा आपके लिए लेकर आया हु न्यू पोएट्री  *क़िस्मत*




चलिए क़िस्मत का सफर शुरू करते है 


❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️


उसको याद नही करना चाहते हम ,उसको याद नही करना चाहते हम , पर ये रब ....है कि मानता नही मिलवाने से , यू मिल जाती है वो या मेरी किस्मत मैं लिखी हुई कहानी है वो ये दिल की कहानी मेरी है 

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

वो ठीक है अपनी जगह शायद हम ही कुछ ज्यादा उम्मीद कर बैठे ,हर कोई दूर जा रहा है सोच रहा हु ,सच बोलना बंद कर दूं ।

ये दिल की जुबान मेरी है 

अब से दुआ मैं याद रखना

अब जैसी दुनिया वैसे हम 

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

तुम अपना गुस्सा लेकर आना हम अपना प्यार लेकर आएंगे 

तुम अपना गुस्सा लेकर आना हम अपना प्यार लेकर आएंगे ...

मार भी देना चाटा तो हम अपना गाल शेलायेंगे.! 

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

तुम अपने सपने लेकर जाना ,हम अपनी नींद जलाकर रखेगे ,कभी आये याद हमारी तो आँखे बंद कर लेना ,कुछ दिखेगा नही ,पर क्या पता सपना नही तो अंधेरा ही दिखा देगा,मेरा चेहरा


❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️

तुझे देखने को तरसते है ,किसी को कहे नही पाते क्या हाल है मेरा ये बता नही पाते ,तू है आज भी मेरे जेहन मैं तुझे भुला नही पाते है 


❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️


तू किस्मत मैं हो ना हो तेरी कहानी मैंने  लिख दी है तू मेरी हो या ना हो , ये दिल की कहानी मेरी है ,

❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️


कपिल शर्मा जयपुर ( राजस्थान ) 


अगर आपको मेरी ये पोएट्री अच्छी लगी । तो मुझे फॉलो करें 


आप हमें कमेंट भी कर सकते है और अपने सुझाव भी दे सकते है । 


Please Follow Me 


Facebook :- https://www.facebook.com/BoltiSyahi/




Web:- https://beatsdanceinstitute.blogspot.com




Instagram :- https://instagram.com/boltisyahi?igshid=10rvrgeszd6ag